देश में कोविड टीकाकरण की बढे़गी स्पीड, फाइजर से 5 करोड़ डोज खरीदने की तैयारी में सरकार

उज्जवल हिमाचल डेस्क…

देश में कोविड टीकाकरण काफी तेजी से चल रहा है। सरकार कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए इस वैक्सीनेशन में और ज्यादा तेजी लाना चाहती हैं। इसके लिए सरकार ने जर्मनी की कंपनी फाइजर से पांच करोड़ डोज खरीदने पर बातचीत चल रही है।

यह भी पढ़ेः- हिमाचल: भूकंप के झटकों से हिली धरती

वॉल स्ट्रीट जर्नल की खबर के मुताबिक सरकार की फाइजर इंक और उसकी जर्मन पार्टनर बाय एन टेक से बातचीत जारी है। हालांकि फाइजर से टीके खरीदने को लेकर अब तक कंपनी या सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। फाइजर के प्रवक्ता ने कहा कि वह भारत सरकार के साथ टीकों की आपूर्ति के लिए बातचीत कर रही है।

प्रवक्ता ने इससे ज्यादा जानकारी देने से इनकार कर दिय। इसमें मुख्य बात यह है कि दवा निर्माता कंपनी फाइजर ने अभी तक भारत में अपने टीके के उपयोग की अनुमति नहीं मांगी है। इससे पहले कंपनी ने कहा था कि वह केवल भारत सरकार से बात करेगी और टीकों का भुगतान भारत सरकार की तरफ से फाइजर इंडिया को करना होगा।