आज से फोर्टिस कांगड़ा में शुरू हुई कोविड वैक्सीन

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

कांगड़ा फोर्टिस प्रदेश का पहला निजी अस्पताल बना जहां आज से वैक्सीन लगना शुरू हुई, िजसकी शुरुआत आज डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने की। आपको बता दें कि फोर्टिस अस्पताल प्रदेश का पहला निजी अस्पताल है, जहां को-वैक्सीन और कोविशिल्ड वैक्सीन दोनों लगाई जा रही हैं, जिसकी बुकिंग रोजाना सुबह 10 बजे से 11 बजे तक होगी, फोर्टिस में रोजाना 100 लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने बताया कि फोर्टिस अस्पताल प्रदेश का पहला निजी अस्पताल है, जहां 18 से 44 वर्ष के व्यक्तियों को यह वैक्सीन लगाई जा रही है और सरकारी पोर्टल के माध्यम से ही इसकी रजिस्ट्रेशन की हो रही है।

  • फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा प्रदेश का पहला गैर सरकारी अस्पताल जहां लग रही कोविड वैक्सीन
  • बुकिंग पोर्टल पर 10 से 11 बजे तक खोला जा रहा स्लॉट
  • डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति पहुंचे ओपनिंग के लिए

फोर्टिस अस्पताल के डायरेक्टर अमन सोलोमन ने बताया कि फोर्टिज अस्पताल में आज से वैक्सीन लगाना शुरू किया गया, जिसकी शुरुवात आज डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने की उनके साथ सीएमओ कांगड़ा गुरदर्शन गुप्ता व एसडीएम कांगड़ा भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि वैक्सिनेशन ने लिए समय जरूर लग रहा है। क्योंकि पूरा प्रोसेस किया जा रहा है और वैक्सीन लगाने के लिए आने वालों को दिक्कत न आए इसका भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है।