रविवार को 33 केेन्द्रों पर लगाई जाएगी कोविड वैक्सीन

उज्जवल हिमाचल। ऊना

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ रमन कुमार शर्मा ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि रविवार 14 नवंबर को 18 प्लस हेतु कोविड वैक्सीनेशन के लिए 33 केन्द्रों पर टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे जिनमें नागरिक अस्पताल हरोली, अंब, चिंतपुर्णी व बंगाणा, सीएचसी बसदेहड़ा, धुसाड़ा, थानाकलां, दुलैहड़ व भदसाली, पीएचसी देहलां, पंजावर, पालकवाह, कांगड़, अकरोेट, शिवपुर, चकसराय, धर्मशाला महंतां व बाथड़ी, एचएससी झूड़ोवाल, सनोली, दियाड़ा, बड़ूही, कटोहड़ खुर्द, अंबेहड़ा, नलोह, चराड़ा, धर्मपुर, छेत्रां, ईसपुर, नंगल खुर्द व तनोह सहित डेरा बाबा रुदानंद और पंचायत घर हलेड़ा बिलना शामिल हैं।