शुक्रवार को ऊना जिले के 57 केंद्रों पर लगेगी कोविड वैक्सीन

उज्जवल हिमाचल। ऊना

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ रमन कुमार शर्मा ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार 29 अक्तूबर को जिला में 57 केन्द्रों पर कोविड वैक्सीनेशन के सत्र आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सीएच अंब, सीएच चिंतपूर्णी, सीएच हरोली, सीएच गगरेट, सीएच बंगाणा, सीएचसी धुसाड़ा, सीएचसी दौलतपुर चैक, सीएचसी दुलैहड़, सीएचसी भदसाली़, सीएचसी बसदेहड़ा, सीएचसी कुंगड़त, सीएचसी थानाकलां, सीएचसी संतोषगढ़, पीएचसी अमलैहड़, पीएचसी मरबाड़ी, पीएचसी बढे़ड़ा राजपूतां, पीएचसी देहलां, पीएचसी चक्कसराय,

वहीं, पीएचसी धर्मशाला महंतां, पीएचसी चुरूडू, पीएचसी अकरोट, पीएचसी बढे़ड़ा, पीएचसी कुठारबीत, पीएचसी पालकवाह, पीएचसी सलोह, पीएचसी पंजावर, पीएचसी बाथड़ी, पीएचसी शिवपुर, पीएचसी लठियाणी, पीएचसी रायपुर मैदान, पीएचसी खड्ड, एचएससी घनारी, एचएससी भद्रकाली, एससी कुरियाला, एचएससी रामपुर, एससी बसाल, एचएससी क्षेत्रां, एचएससी पंजोआ, एचएससी रक्कड़, एचएससी घंगरेट, एचएससी टकारला, एचएससी अंदौरा, एससी बसोली,

वहीं, एचएससी बीहडू, एचएससी तनोह, एचएससी चरोली, एचएससी चराड़ा, एचएससी धुंदला, एचएससी जरोला, एचएससी बौल, एचएससी कोडरा, एडब्ल्यूसी कलोह, एडब्ल्यूसी नकड़ोह बिल्लू दी तलाई, ग्राम पंचायत नारी, पंचायत घर हिलेड़ा बिलना, जीपी कलरूही व टाऊन हाॅल ऊना में 18 प्लस को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा।