10 नवंबर काे इन 77 केंद्रों पर लगाई जाएगी कोविड वैक्सीन

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। ऊना

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ रमन कुमार शर्मा ने मंगलवार काे जानकारी देते हुए बताया कि बधुवार 10 नवंबर को जिला में 77 केंद्राें पर कोविड वैक्सीनेशन के सत्र आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सीएच अंब, सीएच चिंतपूर्णी, सीएच हरोली, सीएच गगरेट, सीएच बंगाणा, सीएचसी दुलैहड़, सीएचसी भदसाली़, सीएचसी धुसाड़ा, सीएचसी दौलतपुर चैक, सीएचसी संतोषगढ़, सीएचसी बसदेहड़ा, पीएचसी मरबाड़ी व बढे़ड़ा राजपूतां में भी काेराेना वैक्सीन लगाई जाएगी।

यह भी देखें : घास चरते हुए गाय ने निगला विस्फोटक पदार्थ, जबड़ा उड़ा….

वहीं, पालकवाह, खड्ड, बाथड़ी, बढे़ड़ा, अकरोट, शिवपुर, चक्क सराय, धर्मशाला महंतां, चुरूडू, सोहारी टकोली, लठियाणी, अम्लैहड़, चलोला, एचएससी कांगड, नंगल खुर्द, अंबेहड़ा, बडूही, भद्रकाली, अंबोआ, बल्ह, धुंदला, नंगल सलांगड़ी, बदोली, जलग्रां, चडतगढ़, बडैहर, जनकौर कुठार कलां, सनोली, रामपुर, लम्लैहड़ी, समूर कलां, रैंसरी, कोडरा, दियाड़ा, सुईं, अंदौरा, चोआर, ठठल, चराड़ा, कठोड कलां, भैरा, टकारला, चरोली, बौल व क्यारियां में भी काेराेना वैक्सन केंद्र बनाया गया है।

इसके साथ ही तनोह, नकडोह, पंजोआ, कठोहड़ खुर्द, एचडब्ल्यूसी संगनेई, टाऊन हाॅल ऊना, एडब्ल्यूसी अप्पर पंजावर, हिलेड़ा बिलना पंचायत घर, इंडस्ट्री एरिया क्षेत्रां, एचएससी सिंगां और फूड पार्क, एडब्ल्यूसी बोलेवाल, एडब्ल्यूसी पूबोवाल हरिजन बस्ती, रावमापा लोअर पंडोगा, पंचायत घर सैंसोवाल, मोबाईल टीम बाथू व बाथड़ी, जीपी मैडी खास, जीपीएस गंगोटी, मोबाइल टीम अंब व जीपीएस कलोह में 18 प्लस को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा।