कोविड वैक्सीन लगाने के लिए युवाओं ने दिखाया उत्साह

शकुंतला ठाकुर। कुल्लू

जिला कुल्लू में वैक्सीनेशन को लेकर युवा वर्ग में अधिक जागरूकता दिखाई दी। जैसे ही 18 वर्ष से 44 वर्ष तक आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाने की घोषणा की तो तब से लेकर युवा वर्ग वैक्सीन लगाने को आगे आ रहे हैं।

कुल्लू में आर्यन अपनी टीम के साथ कर रहा वैक्सीन में पंजीकरण करने में मदद

इसी कड़ी में एक आनी उपमंडल के हिमालय यूथ क्लब डगसारी के युवा आर्यन ठाकुर अपनी टीम के साथ ग्रामीणों का पंजीकरण कराने में सहायता कर रहे है। आर्य का कहना है कि वह निशुल्क लोगों का पंजीकरण करवा रहे हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीन लगा सके। लगातार जिला में जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं उसके लिए वैक्सीन लगाना अति आवश्यक है। आर्यन कहते हैं कि कुल्लू जिला में ज्यादा लोग ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं ऐसे में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

मेरे क्षेत्र में भी कई ऐसे लोग हैं जो आनलाइन बुकिंग के बारे में जानते ही नहीं है। इसी दिक्कत को देखते हुए मैने अपना नंबर इंटरनेट मीडिया में शेयर कर लोगों के पंजीकरण करने के लिए मदद करने का बीड़ा उठाया है। अभी तक वैक्सीन को लेकर कई लोगों की आन लाइन बुकिंग कर चुका हूं। आगे भी करता रहूंगा। मेरा मानना है कि जितना ज्यादा लोग वैक्सीन लगाएंगे उतने ही हम लोग सुरक्षित रहेंगे। आर्यन ने गांव में पए़े लिखे युवा वर्ग को वैक्सीन का पंजीकरण और स्लॅट बुक कराने के लिए युवा वर्ग से आगे आने की मांग की है। तभी शत प्रतिशत वैक्सीन हो सकेगी।