आशा वर्कर के साथ घर-घर संजीवनी किट पहुंचा रहे कुलभाष चौधरी

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

कोरोना वैश्विक महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच जिला परिषद कुलभाष चौधरी जनसेवा में जुटे हुए हैं। कुलभाष चौधरी ने आशा वर्कर के साथ मिलकर प्रदेश सरकार द्वारा दी गई होम आइसोलेशन संजीवनी किट को कोरोना संक्रमित मरीजों तक घर-घर पहुंचाने का जिम्मा उठाया है। साथ ही लोगोंं को जिस प्रकार की मदद चाहिए, उसके लिए हमेशा आगे आ रहे हैं। चाहे कोरोना संक्रमितों परिवारों में राशन की बात हो या फिर सैनेटाइजेशन करना हो वह पीछे नहींं हट रहे हैं। कुलभाष चौधरी द्वारा आम जनता को कोरोना बारे जागरूक भी किया जा रहा है।

इसी कड़ी में आज सीएससी तियारा के अंतर्गत आशा वर्कर के साथ कुलभाष चौधरी ग्राम पंचायत कुल्थी में होम आइसोलेशन संजीवनी किटें बांटी। उन्होंने कहा कि ने संक्रमित मरीजों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि अपनी सोच सकारात्मक रखें और खुद में नकारात्मकता न आने दें। अगर सकारात्मक सोच होगी, तो कोरोना से जंग जीती जा सकती है। कुलभाष ने कहा कि हम सभी सावधानी बरतेंगे, तभी कोरोना महामारी से जीत पाएंगे। कुलभाष चौधरी ने कहा कि सरकार व प्रशासन के दिए गए निर्देशों का पालन करें। इस अवसर पर प्रधान ममता भंडारी, जसवंत भंडारी,  हेल्थ वर्कर देवेंद्र शर्मा, आशा वर्कर मीना, सुमन, सुषमा उपप्रधान लालू व राजेंद्र राजा सहित अन्य उपस्थित रहे।