बीजेपी के नेता कर रहे किसान आंदोलन को बदनाम : राठौर

कांग्रेस अध्यक्ष ने पंचायत चुनाव के लिए जारी रोस्टर में गड़बड़ी के लगाए आरोप

उज्जवल हिमाचल। शिमला

किसान आंदोलन को लेकर देश के सत्ताधारी दल बीजेपी और विपक्ष में लगातार आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। कांग्रेस ने बीजेपी पर किसान आंदोलन को लेकर अनाप शनाप बयानबाजी कर बदनाम करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसानों के आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश कर रही हैं। कभी सरकार इसे खलिस्तान तो कभी टुकड़े टुकड़े गैंग का आंदोलन कहा जा रहा है। राठौर ने कहा कि आज लोकतंत्र खतरे में है क्योंकि जो भी सरकार की नाकामियों के खिलाफ आवाज उठा रहे है उन्हें देशद्रोही कहा जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी के नेता शांता कुमार किसानों के खिलाफ बयानबाजी कर रहे है।

शांता कुमार के समय में कर्मचारियों का दमन हुआ व प्रदेश में किसानों के खिलाफ़ कार्य किया गया। बीजेपी के लोग किसानों बागबानों व गरीबो के खिलाफ है ंइसलिए आज सभी को इकठ्ठा होना पड़ेगा और इस आंदोलन को समर्थन देना पड़ेगा। राठौर ने कहा कि पंचायती राज चुनाव के लिए जो रोस्टर जारी किया गया है उसमें घोटाला हुआ है। उन्होंने कहा कि जहां कांग्रेस से जुड़े लोग है वहां सीट को नियमों को ताक पर रख कर रिजर्व कर दिया गया है। भारतीय जनता पार्टी के लोग चुनाव अधिकारियों से मिल कर गड़बड़ कर रहे हैं। राठौर ने अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि सरकार आती व जाती रहती है इसलिए उन्हें बीजेपी की बातों में न आकर अपने कर्तव्य का निष्पक्षता से निर्वहन करना चाहिए।