सरकार की नीतियां फेल, गांवों तक पहुंच चुका है कोरोना: राठौर

आज के फैसले को कल बदल देना बन चुकी है सरकार की आदत

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

सरकार की गलत नीतियों के कारण प्रदेश में कोरोना फैल रहा है। यह आरोप कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने टांडा में स्वास्थ्य उपकरण आवंटन कार्यक्रम के बाद कहे। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट में प्रदेश की भाजपा सरकार की सभी रणनीतियां फेल हो गईं हैं। गांवों तक कोरोना पहुंच चुका है जो सरकार की सबसे बड़ी नाकामी है। कुलदीप राठौर ने प्रदेश में कहा कि इस महामारी के दौर में प्रदेश मेें मृत्यु दर देश से बहुत ज्यादा है वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। आज के फैसले को कल बदल देना और फिर नई नोटिफिकेशन जारी कर देना यह सरकार की आदत बन चुकी है। उन्होंने कहा कि सरकार को बताना चाहिए की देश में कम्यूनिटी स्प्रेड हो चुका है। उन्होंने कह कि इस महामारी से निपटने में पूरी तरह से नाकाम हुई है। कुलदीप राठौर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर निर्णय लेने की क्षमता पर प्रश्नचिन्ह् भी लगाया। उन्होंने कहा कि बार्डर खोलने में कोई प्रोटोकाल नही अनाया गया जिस कारण बाहर से लोग यहां आ गए और कोरोना जगह-जगह फैल गया।

 

सरकार की नाकामियों को सबके सामने लाना विपक्ष का काम

कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने विपक्ष के नाते वह अपने कर्तव्यों का निवर्हन कर रही हैं लेकिन कोरोना में भाजपा की ओर से कोरोना संकट में राजनीति करने का आरोप सही नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सामाजिक दायित्व को भी समझती है। सरकार की नाकामियों को सबके सामने लाना विपक्ष का काम है। कोरोना शुरू होते ही प्रदेश सरकार और केंद्र ने जो कदम उठाए उसका कांग्रेस पार्टी ने पूरा समर्थन किया। उन्होंने कहा कि इसके उन्होंने तालियां भी बजाई और दिए भी जलाए। उन्होंने कहा कि वैक्सीन के मुद्दे पर भी केंद्र सरकार राजनीति कर रही है। बिहार के चुनाव में सबको वैक्सीन देने का ऐलान इसका सबसे बड़ा उदाहरण है।

सीएम को पलटूराम कहना कोई गलत नहीं

एक सवाल के जवाब पर कुलदीप राठौर ने कहा कि कांग्रेस नेता मुकेश अग्निहोत्री की ओर से प्रदेश के मुखिया को पलटूराम कहना कोई गलत बात नहीं है। क्योंकि अपने लिए फैसलों पर सरकार पलट रही है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन अब अलग-अलग दिशा में दौड़ रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष ने वह किसानों के आंदोलन का समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की आवाज को दबा रही है जो इस देश का दुर्भाग्य है। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों के लिए जो काले कानून बनाए हैं वह इसका विरोध करते हैं।

शीतकालीन सत्र पर निर्णय विधायक दल की बैठक में होगा

कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि शीतकालीन सत्र पर निर्णय विधायक दल की बैठक में लिया जाएगा। तीसरे मार्चे पर राठौर ने कहा कि इसे भाजपा को ही नुकसान होगा।

पूर्व मंत्री जीएस बाली नदारद, यह दिया जवाब

कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री जीए बाली के कार्यक्रम से गैहहाजिरी पर कुलदीप राठौर ने कहा कि खराब स्वास्थ्य के कारण वह यहा नहीं आ सके। उन्होंने कहा कि वह स्वयं उनसे निजी तौर पर मुलाकात करेंगे।

टांडा में यह सामान दिया

5 बेड , 6 व्हीलचेयर, 25 बीपी एप्रेटस, 400 फेस शील्ड, 25 नेजल फ्लो कॉसल, 25 कैथेरेटर माउंट, 25 क्लोज सर्किट कैथेरेटर टांडा में भर्ती मरीजों और उनके तीमारदारों को दिए हैं।

कार्यक्रम में यह रहे मौजूद

इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय महाजन, पूर्व मंत्री चौधरी चंद्र कुमार, पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा, पवन काजल विधायक, बिधायक राजिंदर राणा, प्रदेश कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया, देवेंद्र जग्गी नगर निगम मेयर, पूर्व जिला अध्यक्ष एव जिला  महासचिव सुमन वर्मा, अजय वर्मा प्रदेश सचिव, कर्ण पठानिया प्रदेश कोषाध्यक्ष, संदीप ओहरी जिला उपाध्यक्ष, मनोज मेहता राष्ट्रीय समन्वयक सोशल मीडिया, रिशव पांडव प्रदेश सचिव, रीता गुलेरिया प्रदेश सचिव मान सिंह चौधरी ब्लॉक अध्यक्ष नगरोटा, हरि कृष्ण हिमराल सलाहकार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष,अजय बबली ब्लॉक काँग्रेस उपाध्यक्ष ,विनय ठाकुर सोशल मीडिया ब्लॉक अध्यक्ष,  द्वारा आज जिला कांगड़ा के एक मात्र मेडिकल कॉलेज टांडा में  मरीजों की सुबिधा के  लिए टांडा  कॉलेज प्रिंसीपल भानु अवस्थी सुपरिडेंट के पास सामग्री भेंट की। प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने टांडा मेडिकल कॉलेज प्रिंसीपल, सुपरिडेंट, ओर डॉक्टरों की अच्छी सेवाओ को देने केलिए पीठ थपथपाई।