कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कुल्लू पुलिस ने कसी कमर

उज्जवल हिमाचल। कुल्लू
जिला में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पुलिस भी सजग है। पुलिस लोगों को जागरूक करने के साथ उन पर ड्रोन से नजर रख रही है। जिला मुख्यालय कुल्लू के ढालपुर व साथ लगते अन्य स्थानों पर पुलिस की टीम ड्रोन के माध्यम से कोरोना नियमों के मद्देनजर हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए है। पुलिस की ओर से जिलाभर में लोगों से मास्क पहनने और शारीरिक दूरी का पालन करने की भी अपील की जा रही है। शनिवार को भी पुलिस की टीम जिला मुख्यालय में ढालपुर मैदान, टैक्सी स्टैंड व अन्य जगह लोगों को जागरूक करती हुई दिखी। मास्क न पहनने वालों के चालान किए जा रहे हैं। रात्रि कफ्र्यू के लिए भी पुलिस की टीमें सतर्क हैं।

जिलाभर में रात आठ बजे से लेकर सुबह छह बजे तक पुलिस की गाडिय़ां गश्त कर रही हैं। पुलिस ने बजौरा में नाका लगाया गया है। रात में भी अनावश्यक रूप से आवाजाही को रोका जा रहा है। जिला पुलिस ने कोरोना काल में अभी तक मास्क न लगाने और शारीरिक दूरी का पालन न करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की है। अभी तक मास्क न पहनने और शारीरिक दूरी की अवहेलना करने वाले लोगों के चालान कर जुर्माना वसूला गया है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि जिला में लोगों को कोरोना नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। मास्क पहनने व शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करने के लिए लोगों से अपील की जा रही है, ताकि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर अंकुश लग सके।