कुलवंत दूसरी बार बने एसएमसी कमेटी के प्रधान

चैन सिंह गुलेरिया। जवाली

जवाली के अंतर्गत चलवाड़ा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला का एसएमसी कमेटी का चुनाव ग्राम पंचायत प्रधान श्रेष्टा देवी की अध्यक्षता में शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। इस चुनाव में कुल 45 मत पड़े, जिसमें 3 वोट रद्द हुए और 22 वोट कुलवंत सिंह व 20 वोट गुज्जर सिंह को मिले। कुलवंत सिंह मात्र 2 वोटों से विजयी रहे। यह मुकाबला बहुत ही रोचक था। बता दें कि 2018 में इस स्कूल की एसएमसी कमेटी का प्रधान कुलवंत सिंह ही था और 2018 में ही यहां के स्थानीय नेता ने स्कूल के कार्यक्रम में स्टेज पर ही प्रधान कुलवंत सिंह को निष्कासित करने के लिए स्कूल के प्रधानाचार्य तरसेम सिंह को आदेश दे दिए।

गुज्जर सिंह को प्रधान पद पर तैनात करने को कहा, लेकिन नेता को शायद यह मालूम नहीं होगा कि प्रधानाचार्य के पास कोई ऐसी पावर नहीं कि वो लोगों द्वारा चुने हुए प्रतिनिधि को निष्कासित कर सके। उसके बाद कशंमकशी चलती रही, जिसका फैसला आज फिर हो ही गया। नेता का उम्मीदवार 2 वोटों के मामुली अंतर से हार गया। इस मौके पर स्कूल के प्रधनानाचार्य कर्म चंद दिओल, स्कूल स्टाफ राधा रानी, सपना देवी, परमानंद, राजीव कुमार, कुंज लाल, हरजिंदर कौर, बलजीत, विजय कुमार, रवि दत्त शर्मा, अनिल कुमार, निशा रानी, जीवन कुमार, शशि, दीपमाला व समस्त नवनियुक्त कमेटी सदस्य मौजूद रहे।