मजदूर बिना मास्क लगाए कर रहे मजदूरी

उज्जवल हिमाचल। फतेहपुर

उपमंडल फतेहपुर के भेरता में स्थित रैस्ट हाउस के समीप बन रही सरकारी इमारत के निर्माण में लगे मजदूर बिना मास्क के ही काम पर डटे रहे। बता दें लोक निर्माण विभाग के रैस्ट हाउस के समीप उपमंडल अधिकारी नागरिक के लिए रिहायशी भवन का निर्माण हो रहा है। ज्वाली क्षेत्र के ठेकेदार द्बारा करवाए जा रहे भवन निर्माण में प्रवासी लोग मजदूरी कर रहे हैं, जो ज्यादातर समय में बिना मास्क या अन्य कपड़ा लपेटे लपेटे ही कार्य में व्यस्त रहते हैं।

एवरेस्ट पब्लिकस्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

http://eepurl.com/g0Ryzj

पूछने पर बताते हैं कि मास्क तो अपने पास रखते हैं, लेकिन मास्क लगाने से पड़ने वाली गर्मी से बचने के लिए उसे उतार लेते हैं। हो कुछ भी, लेकिन जब एक-दूसरे के संपर्क में होना होता है, तो मास्क लगाना अतिआवश्यक होता है, लेकिन प्रवासी लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, जिस कारण कोई भी नई परेशानी जन्म ले सकती है।