विकास कार्याें के आड़े नहीं आएगी धन की कमी: राकेश पठानिया

विनय महाजन। नूरपुर

नुरपुर वन मंत्री राकेश पठानिया नेअपने कार्यालय में अधिकारियों से बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की और विकास कार्यों को तेज गति से पूरा करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने लोगों की समस्याओं को भी सुना और कई का मौके पर निपटारा किया। इस अवसर पर वन मंत्री राकेश पठानिया ने बताया कि नूरपुर हलके के विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ एक बैठक की गईए जिसमें पीडब्ल्यूडीए जलशक्ति विभागए वन विभाग व विकास खंड कार्यालय के अधिकारियों ने भाग लिया।

उन्होंने बताया कि इसमें विकास कार्यों को लेकर समीक्षा की गई और जो नए विकास कार्य चलने है। उनके बारे दिशा-निर्देश दिए व साथ ही विकास कार्यों को तेज गति से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जयराम ठाकुर सरकार के कार्यकाल में नूरपुर में तेज गति से विकास कार्य हुए है और विकास कार्य आगे भी जारी रहेंगे।

उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को तेज गति से पूरा करने के लिए वह विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे है व मौके पर जाकर निरीक्षण भी कर रहे है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी।