चंबा के आथेड स्कूल में स्टाफ की कमी, खतरे में छात्रों का भविष्य

जल्द से जल्द अध्यापकों की कमी को पुरा करें प्रशासन

उज्ज्वल हिमाचल। चंबा

चंबा में आए दिन जिले के दूर दराज क्षेत्र के ग्रामीण लोग स्कूल में अध्यापकों की कमी को लेकर परेशान है। इन स्थानीय ग्रामीण लोगों का कहना है कि जहां पर सैकड़ो की संख्या में स्कूली छात्र स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने आते है उन स्कूलों में केवल एक से दो अध्यापक ही बच्चो को शिक्षा दे रहे है। ऐसे में बच्चों की पढ़ाई तो बाध्य हो ही रही है वहीं उनके जीवन भी बिन पढ़ाई के अंधकारमय बनता जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः नूरपुर के कंडवाल में लोग प्रशासन के खिलाफ, चक्की पुल पर आज धरना प्रदर्शन

दर्जनों के हिसाब से चंबा के चौगान में खड़े है आथेड पंचायत के ग्रामीण। यह सभी ग्रामीण लोग  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आथेड शिक्षा खंड से है इनका आरोप है कि उनके इस स्कूल में तीन सौ से ऊपर जो है पढ़ाई करने के लिए आते है पर अध्यापक के नही होने के कारण हमारे बच्चों का भविष्य अंधकार मय बनता जा रहा है। अध्यापकों की कमी जल्द से जल्द पूरी इसके लिए स्थानीय ग्रामीण लोगों के साथ एसएमसी के लोग भी डीसी चंबा और उपनिदेश्क हायर से मिलने चंबा पहुंचे है ताकि उनके यहां चल रहे स्कूल में स्टाफ की कमी को पूरा किया जा सके।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें