ब्रेकिंग : लाहाैल जिला हुआ काेराेना मुक्त, केस जीराे

उज्ज्वल हिमाचल ब्यूराे। शिमला

जनजातीय जिला लहाैल-स्पीति काेराेना मुक्त हाेने जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मिड-डे बुलेटिन के मुताबिक इस जिला में अब काेराेना का एक भी केस नहीं हैं। हालांकि जिला किन्नाैर में भी बीते दिनाें मात्र चार एक्टिव केस रह गए थे, लेकिन बीते दिनाें एक ही गांव में 19 और मंडी जिला में भी 45 केस एक साथ आने से हड़कंप मच गया। साथ ही प्रदेश के अन्य जिलाें में एक्टिव केस पर गाैर करें, ताे बिलासपुर 5, चंबा 14, हमीरपुर 16, कांगड़ा 56, किन्नाैर 20, कुल्लू 15, मंडी 73, शिमला 52, सिरमाैर 45, साेलन 18 और ऊना जिला में 37 एक्टव केस हैं। यानी कुल मिला कर प्रदेश में अभी 351 लाेग काेराेना के एक्टिव मरीज हैं।