BBMB में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, मामला दर्ज

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

जिला मंडी के अंतर्गत सुंदरनगर पुलिस थाना में नौकरी दिलाने को लेकर एक ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता पुत्र प्रेमलाल निवासी रोपा डाकघर ध्वाल तहसील सुंदरनगर जिला मंडी ने शिकायत में बताया कि 7 जुलाई को एक व्यक्ति संजय कुमार उर्फ संजू उसके घर आया और बीबीएमबी सुंदरनगर में फायर स्टेशन में कार्यरत होने के बारे में बताया।

उन्होंने कहा कि संजय कुमार ने उन्हें उसके हाई लेवल तक कांटेक्ट होने की बात कही और बीबीएमबी सुंदरनगर में नौकरी दिलाने के लिए 2 लाख रुपए की मांग की। शिकायतकर्ता के अनुसार उन्होंने इस पर संजय कुमार को 1 लाख 33 हजार रुपए दे दी गए। शिकायतकर्ता ने आरोपी संजय कुमार उर्फ संजू द्वारा उन्हें धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने कहा कि शिकायतकर्ता रविंद्र कुमार की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है।