कानून के दायरे में रहकर खरीदी जमीनें : सरवीण

साैरव अटवाल। धर्मशाला

सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने गुरुवार को मेजर सिंह मनकोटिया की प्रेस कांफ्रेस का जवाब दिया है। उन्होंने मनकोटिया को मक्कार, हताश और निराश व्यक्ति बताया है। उन्होंने कहा कि मनकोटिया का दूसरों पर आरोप लगाने की आदत बहुत पुरानी है। दूसरों पर आरोप लगाना और फिर पलट जाना यह उनकी फितरत रही है। उन्होंने कहा कि बीते दिन हुई कान्फ्रेंस मुझे राजनीतिक रूप से हानि पुहंचाने के लिए थी।

उन्होंने मीडिया से रू-ब-रू होते हुए कहा कि वह इस मसले पर कानूनी रूप से कार्रवाई करेंगी। मनकोटिया की ओर संपत्ति के मामले पर सरवीण चौधरी ने कहा कि वह चुनाव लडऩे के दौरान आय-व्यय का ब्योरा आयोग को देते हैं।

सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने कहा कि कानून के दायरे में रहकर उन्होंने जमीन खरीदी है और व्यवसाय शुरू किया है। उन्होंने कहा कि अब तक किए जमीन खरीद के सौदों में पूरी तरह से पादर्शिता बरती गई है इसमें कोई बेनामी नहीं है। मंत्री ने कहा कि मनकोटिया ने जो जमीनें खरीदी व बेची हैं, क्या उनका टैक्स दिया है। वह इसका ब्योरा साझा करें।