विभाग द्वारा की जा रही कटाई से हाे रहा भू-स्ख्लन

शैलेश शर्मा। चंबा

चंबा जिला में हर जगह पर राष्ट्रीय उच्च मार्ग का कार्य चला हुआ है। इन निर्माण कार्यों में कहीं तारकोल बिछाया जा रहा है, तो कहीं पर सड़क को चौड़ा किए जाने का कार्य चला हुआ है। पर इन सड़कों में कार्य ठीक ढंग से नहीं चलने से स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बताते चलें कि जिन जगहों पर विभाग द्वारा कटाई का काम चला हुआ है और करीब करीब उन सभी जगहों पर भू-सख्लन शुरू हो चूका है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा घटित हो सकता है और अगर हम खासकर चंबा-पठानकोट, चंबा-भरमौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग की बात करें, तो इन मुख्या मार्गों पर हर वक्त भू-सख्लन का खतरा बना रहता है।

इतना ही नहीं इन भू-सख्लन की वजह से कई दो पहिया वाहन और चार पहिया लोग इसमें घायल हाेतीे हैं और कई लोगों की इसमें जान भी चली गई है। अगर हम पिछले एक सप्ताह की बात करें, तो तो भू-सख्लन के कारण कई लोग चोटिल हो चुके हैं, जबकि आधा दर्जन से भी ऊपर लोगों की इन भू-सख्लन के कारण मौत हो चुकी है। सड़क पर चल रहे एक अन्य राहगीर ने बताया कि जब में बालू से हेलीपेड की और आ रहा था, तो उस समय भी ऊपर पहाड़ी से बहुत ज्यादा पत्थर गिर रहे थे, जिस कारण बहुत से लोगों की जान को बना हुआ है और प्रशासन को इसके बारे गंभीरता से सोचना होगा।

तस्वीरों में दिखाई दे रही यह सड़कें मुख्या एनएच और जिला को भीतरी क्षेत्र को जोड़ती है। इन मार्गों में सुबह शाम हर समय ऊपर पहाड़ी से पत्थर गिरने का खतरा बना रहता है। इन सड़कों के बारे में जब यहां के स्थानीय लोगों से पूछा, तो उनका कहना था कि इन सड़कों पर कैसे चल सकते हैं, ऊपर से पत्थर गिरने का खतरा बना रहता है। इन लोगों का यह भी कहना है कि जिस-जिस जगह पर पत्थर गिरते हैं, उन जगहों पर पुलिस के लोगों के साथ लोक निर्माण विभाग के लोग भी खड़े रहने चाहिए, ताकि खतरे को देखते हुए यह सड़क पर चल रहे लोगों को आगाह
कर सके।