नामांकन के अंतिम दिन 62 उम्मीदवारों ने दाखिल किए पर्चे

हमीरपुर के 4 नगर निकायों में कुल 136 नामांकन पत्र

एसके शर्मा। हमीरपुर

जिला के चार नगर निकायों के 34 वार्डों में 10 जनवरी को होने वाले चुनाव के लिए कुल 136 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को 62 पर्चे भरे गए। नगर परिषद हमीरपुर के निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम डॉ. चिरंजी लाल चौहान ने बताया कि परिषद के 11 वार्डों के लिए कुल 52 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। सोमवार को 23 उम्मीदवारों ने अपने पर्चे भरे। आखिरी दिन वार्ड-1, 2 और 7 के लिए एक-एक उम्मीदवार ने, वार्ड-3 के लिए दो ने, वार्ड-4 और 10 के लिए तीन-तीन, वार्ड-6, 8 और 11 के लिए चार-चार उम्मीदवारों ने नामांकन भरा।

नगर परिषद सुजानपुर की निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम शिल्पी बेक्टा ने बताया कि सुजानपुर में 9 वार्डों के लिए कुल 39 नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं। यहां नामांकन के आखिरी दिन 14 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। नगर पंचायत नादौन में आखिरी दिन 11 नामांकन पत्र भरे गए। वार्ड-7 के लिए तीन उम्मीदवारों ने, वार्ड-4 और 6 के लिए दो-दो तथा वार्ड-1, 2, 3 व 5 के लिए एक-एक उम्मीदवार ने पर्चा भरा।

निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम विजय धीमान ने बताया कि नादौन के कुल 7 वार्डों के लिए कुल 23 पर्चे दाखिल किए गए हैं। उधर, नगर पंचायत भोटा में भी सोमवार को 14 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र भरे। निर्वाचन अधिकारी एवं बड़सर के कार्यकारी एसडीएम ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि नगर पंचायत भोटा के 7 वार्डों के लिए कुल 22 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं।