सुर्खियों में बने रहने के लिए नेता विपक्ष कर रहे बेतुकी बयानबाजी: गुलेरिया

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। शिमला

भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश के उपाध्यक्ष एवं खादी बोर्ड के वाइस चेयरमैन पुरुषोत्तम गुलेरिया ने कांग्रेसी नेताओं द्वारा की गई बयानबाजीयों का जवाब देते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपनी योजनाओं का मूल्यांकन करें, पर मूल्यांकन की बात करने वाले नेता पहले स्वयं खुद का मूल्यांकन करें और जनता के सामने बताएं कि कोविड-19 के संकट काल के समय में उन्होंने क्या-क्या जन सेवा के कार्य किए।

उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष स्वयं अपनी प्रसिद्धि करने में लगे हैं, मुद्दा विहीन होने के बावजूद भी वह मीडिया में बने रहने के लिए कभी प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं या तो कभी मीडिया में बेतुकी बयानबाजी। उन्होंने कहा नेता प्रतिपक्ष कहते है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर राय नहीं मांगते हैं, पर शायद उन्हें पता नही है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हर छोटे-बड़े मुद्दे पर जनता की राय जरूर मांगते हैं। कभी ऑनलाइन पोलिंग से राय जानी जाती है या कभी ई-मेल,पत्र द्वारा राय मांगी जाती है। जयराम सरकार ने जनता को सर्वोप्रिय माना है न कि विपक्ष को क्योंकि विपक्ष केवल अपनी राजनीति चमकाने में लगा है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में जयराम ठाकुर की सरकार निरंतर जनहित में कार्य कर रही है और प्रदेश में बेरोजगारी से लड़ने के लिए सटीक नीति बना रही है , कोविड-19 की माहमारी के कठिन समय में भी हर कैबिनेट में हजारों की तादात में नौकरियां खोली जा रही है। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री को यह सारी चीजें नहीं दिखती है। उन्होंने कहा यह पहली बार है कि राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में विभिन्न आवास योजनाओं के तहत प्रदेश में 10 हजार घरों के निर्माण का लक्ष्य रखा है।

उन्होंने कहा कि विपक्ष केवल जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है और कुछ नहीं, जयराम ठाकुर सरकार हिमाचल प्रदेश में और नरेंद्र मोदी सरकार केंद्र में हिमाचल में मिलकर डबल इंजन की सरकार चला रही है। हिमाचल प्रदेश में सभी काम तेज गति से हो रहे हैं, चाहे वह
विकास के कार्य हो या जन कल्याण के काम। केवल अपने अपने देखने का नजरिया है। शायद विपक्ष को अपना नजरिया बदल कर हिमाचल में जयराम सरकार द्वारा किए गए अच्छे कार्यों को देखना चाहिए।