बिना पेंशन के ही रिटायर हो रहे हैं लेक्चरर : संघ

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश स्कूल लेक्चरर संघ और प्रदेश स्कूल लेक्चरर संघ की सभी जिला के अध्यक्षों ने, वर्ष 2003 पूर्व लगे स्कूल लेक्चरर के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट के पेंशन संबंधी निर्णय को शीघ्र लागू करने की मांग की है। लेक्चरर संघ के प्रांतीय प्रेस सचिव राजन शर्मा ने बताया कि वर्ष 2003 से पूर्व के लगे अनुबंध लेक्चरर अब नियमित हो गए हैं के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट का पेंशन देने संबंधी निर्णय आया है को शीघ्र लागू करने का सरकार से आग्रह किया है।

लेक्चरर संघ के प्रदेश अध्यक्ष केसर सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष विकास रतन, चेयरमैन विनोद बनियाल, सलाहकार सुदर्शन कौशल, महासचिव संजीव ठाकुर व प्रांतीय प्रेस सचिव राजन शर्मा समस्त प्रदेश कार्यकारिणी सभी जिला प्रधानों लोकेंद्र नेगी शिमला, संजीव पराशर, ऊना, नरेश ठाकुर, बिलासपुर, दीप खन्ना चंबा, राजपाल ठाकुर कुल्लु, सुशील पुंडीर सिरमौर, सोलन, कांगड़ा व मंडी ने बताया कि कोर्ट का निर्णय लागू न होने के कारण काफी लेक्चरर बिना पेंशन के ही रिटायर हो रहे हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।

उन्होंने शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शिक्षा सचिव शिक्षा निदेशक से आग्रह किया है कि इस निर्णय को शीघ्र लागू किया जाए। लेक्चरर संघ ने सरकार से आग्रह किया है कि संघ ने पुरानी पेंशन प्रणाली को बहाल किया जाए। संघ के प्रांतीय सचिव राजन शर्मा ने कहा कि वर्षों सेवाएं देने के बाद कर्मचारी वर्ग को पेंशन से वंचित रखना न्याय संगत नहीं है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष केसर सिंह ठाकुर एवं प्रांतीय प्रेस सचिव राजन शर्मा ने बताया कि इस बारे सरकार को ज्ञापन भी दिया गया है।

संघ के नेताओं ने संघ की लंबित पड़ी मांगों को भी शीघ्र पूरा करने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि संघ ने अपनी मांगों का एजेंडा तैयार किया है। इसमें मेडिकल भत्ता बढ़ाने पुरानी पेंशन बहाल करने अनुबंध का कार्यकाल कम करने प्रैक्टिकल भत्ता बढ़ाने और अन्य अपनी मांगों को लेकर लेक्चरर संघ प्रदेश के प्रधान केसर सिंह ठाकुर के नेतृत्व में शीघ्र मुख्यमंत्री शिक्षा सचिव एवं शिक्षा निदेशक से भेंट करेगा।