सही काम न होने पर विधायक ने रुकवाया काम

विवेक भारद्वाज। चुवाड़ी

विधानसभा क्षेत्र भटियात के एमएलए बिक्रम जरयाल ने निठले अधिकारियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है। ताजा घटनाक्रम में विधायक ने क्षेत्र की गोला पंचायत में बन रही रिटेनिंग वॉल की सही गुणवत्ता और मानक पूरे न होने पर काम रुकवा दिया है। क्वालिटी के साथ समझौता न करते हुए मौके पर मौजूद पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों की क्लास भी लगा डाली।

बता दें कि रविवार को सड़कों वाले विधायक ने लोगों की शिकायत पर कार्य का जायजा लिया। इस दौरान काम मे भारी अनियमितताएं पाए जाने पर लोक निर्माण विभाग मंडल डलहौजी के अधिशाषी अभियंता को फोन करके कार्य रोकने के निर्देश दिए।उधर, अधिशाषी अभियंता ने आदेशों की अनुपालना करते हुए काम रोक दिया है।

अव्वल दर्जे का था घटिया समान
बता दें कि इस सुरक्षा दीवार के लिए जिस प्रदार्थ का उपयोग किया जा रहा था, वह स्टैंडर्ड में कहीं भी खरा नहीं बैठ रहा था।यहां तक कि स्थानीय खड्ड का मैटेरियल ट्रैक्टर में ढोकर लगाया जा रहा था। बहरहाल, कोताही निर्माण एजेंसी पर भारी पड़ी और काम रुक गया।