पालतू कुत्तों काे अपना शिकार बना रहा तेंदुए, लाेगाें में खाैफ

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

उपमंडल सुंदरनगर के अंतर्गत आने वाली पंचायत लोअर महादेव में शाम ढलते ही ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन जाता है। पिछले एक सप्ताह में गांव वासी डर के साए में जीवन यापन कर रहे हैं। रात भर तेंदुए को भगाने और अपने पालतू जानवरों की सुरक्षा करते हुए नजर आ रहे हैं। पिछले 4 दिनों के भीतर क्षेत्र के 2 पालतू कुत्तों को घर के बरामदे से उठाकर काल का ग्रास बना चुका है। तेंदुआ हर रोज अब गांव वासियों की गौशाला और आंगन का चक्कर लगाता हुआ नजर आ रहा है। साथ ही यह तेंदुआ अभी तक तीन बेसहारा गोवंश को भी मौत के घाट उतार चुका है।

जानकारी देते हुए स्थानीय निवासी अनिल परमार ने बताया कि बीती रात पांच महीने के पालतू कुत्ते को करीब घर के बरामदे से उठाकर ले जा रहा था। इसी दौरान लेंटर के ऊपर से हल्ला और बोतल बगैरा फेंक कर किसी तरह से कुत्ते के बच्चे को छुड़वाया गया। उन्होंने कहा कि पालतू कुत्ता तेंदुए के चुंगल से तो छूट गया है, लेकिन जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। वहीं, इस गंभीर समस्या को श्रीराम हनुमान सेवा समिति के पदाधिकारियों युवा सचिव चमन लाल ठाकुर ने शासन-प्रशासन और पंचायत प्रधान से मांग की है कि यह गंभीर समस्या जल्द से जल्द हल हो साथ में वन विभाग के अधिकारियों से भी मांग की है।

इस खूनी जानवर को जल्द काबू किया जाए। ग्रामवासियों ने कहा कि क्षेत्र में छोटे बच्चों को यह तेंदुआ निवाला न बना लें। इसलिए पहले ही सभी को चेताया जा रहा है। अगर फिर भी तरह की वारदातें होती है, तो उपरोक्त सभी इसके जिम्मेदार होंगे। वन विभाग का सभी गांववासी घेराव करेंगे। इस मौके पर स्थानीय युवा बन्नी परमार,कन्नू ठाकुर, अंकुश ठाकुर, अभी व शांतनु व बंटी सहित अन्य गांववासी उपस्थित रहे।