CM जयराम ठाकुर के गृह क्षेत्र सराज में गूंजा ‘लाईट्स कैमरा एंड एक्शन’

उमेश भारद्वाज। मंडी

देवदार के घने जंगल और चारों ओर फैले बेशुमार प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर मंडी जिला का सराज क्षेत्र सहसा अपनी ओर सभी को आकर्षित करता है। सराज की जंजैहली घाटी में बॉलीवुड के फिल्मी अंदाज में ‘लाईट्स कैमरा एंड एक्शन’ की आवाज से गुंजना शुरू हो गई है। जंजैहली घाटी की अपार सुंदरता एक बार फिर फिल्म नगरी के डायरेक्टर और कलाकारों को यहां खींच कर लाई है। जंजैहली में मुंबई से एक बड़े प्रोडक्शन हाउस द्वारा एक हिंदी फिचर फिल्म के दो गानों को फिल्माया गया है।

प्रोडक्शन टीम द्वारा सराज क्षेत्र के जंजैहली, भुलाह और संगलवाड़ा में फिल्म के गानों की शूटिंग की गई। मुंबई से जंजैहली पहुंची पूरी टीम ने यहां की सुंदरता को सराहते हुए भविष्य में भी यहां पर शूटिंग करने की इच्छा व्यक्त की है। वहीं, इस प्रकार से फिल्मी दुनिया के प्रोडक्शन हाउसेस द्वारा सराज क्षेत्र में फिल्मों आदि की शूटिंग से क्षेत्र के लोगों की आर्थिकी को बढ़ावा देने में सहायक हो सकती है।

बता दें कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी मूलत सराज क्षेत्र के रहने वाले हैं और सराज विधानसभा क्षेत्र से लगातार 5 बार चुनाव जीते हैं। प्रदेश सरकार द्वारा सराज क्षेत्र को विश्व पर्यटन के मानचित्र पर लाने के लिए कई प्रोजेक्ट को लेकर सर्वे भी करवाए गए हैं, जिससे आने वाले समय में इस क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से चार चांद लग सकते हैं।

जानकारी देते हुए फिल्म के लाईन प्रड्यूसर एवं जंजैहली के होटल व्यवसाई जितेंद्र कुमार ने कहा कि सराज क्षेत्र सहित जंजैहली घाटी में टूरिज्म को लेकर अपार संभावनाएं हैं। जंजैहली और आस पास के क्षेत्रों में हाल ही में बॉलीवुड की एक फिल्म के दो गानों की शूटिंग की गई। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में फिल्मों की शूटिंग के लिए एक अच्छा माहौल है और हर सुविधा उपलब्ध है।