अयोध्या में जश्न पर अब्दुल्लापुर में जगमगा उठे दीपक

श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा पर जलाए 2100 दीपक

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

अयोध्या में आज भगवान श्रीरामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई, वहीं देश भर में इसी के चलते कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। इसी कड़ी में कांगड़ा के साथ सटे गांव अब्दुल्लापुर के प्राचीन शिव मंदिर में सोमवार को 3 बजे श्री राम भक्त हनुमान जी के सुन्दरकांड पाठ का सामूहिक आयोजन किया गया। इसके बाद शाम लगभग छह बजे मंदिर परिसर में 2100 दीपक जलाए गए।

सनातन धर्म के प्रति लोगों को जागरूक करने में अग्रणी भूमिका निभाने वाली संस्था श्रीकृष्ण कीर्तन सभा द्वारा इस धार्मिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर राम नाम का गुणगान किया गया। इस दौरान मदन शर्मा, मनोहर प्रभाकर, कमल नयन, अमर सिंह, रजिंद्र वर्मा, सुरेश कुमार, विनय कुमार, देव राज, महेश वर्मा, मदन सैणी, वीरेश भारती आदि सहित कईं तरह पुरुष व महिला भक्तों ने प्रभु का गुणगान किया। ऐसा लग रहा था मानो जैसे प्रभु श्रीराम स्वयं यहां पर विराजमान हों और पूरा माहौल राम के भजनों में रंगा नज़र आया।

स्थानीय लोग सात-सात दीपक ज्योति डालकर लाए और दीपोत्सव में अग्रणी भूमिका निभाई। हालांकि इससे पूर्व
संदेश के माध्यम से भी लोगों से आग्रह किया गया है कि अयोध्या में श्रीरामलला के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दौरान सभी लोग आस पड़ोस में एकत्रित होकर पूजा- अर्चना करें तथा देर सायं दीपमाला करके दीपोत्सव मनाएं। इसी कारण क्षेत्र के लगभग सभी मंदिरों में पूजा अर्चना के साथ साथ भंडारे का भी आयोजन किया गया। अयोध्या में श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन का असर हर गली-मोहल्ले में भी देखा गया। कहीं झांकियां निकाली गई तो कहीं भगवान श्रीराम जी का गुणगान किया गया। जमानाबाद में भी भगवान श्रीराम की शोभा यात्रा निकाली गई।

संवाददाताः अंकित वालिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें