हिमाचल प्रदेश के बॉर्डर के साथ लगते डमटाल की पहाड़ियों में मिला जिंदा ग्रनेड बम, पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी

उज्जवल हिमाचल। इंदौरा

हिमाचल प्रदेश के बॉर्डर एरिया के साथ लगते डमटाल क्षेत्र में पहाड़ियों के पास एक जिंदा हैंड ग्रनेड बम मिलने से लोगों में दहशत का माहौल बन गया है वहीं, जब इस बात की सूचना पुलिस को मिली तो सब इंस्पेक्टर योगेश कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी। इस बारे में जानकारी देते हुए सब इंस्पेक्टर योगेश ने बताया कि बारिश होने के कारण पहाड़ी से मलवा नीचे आ गिरा था उसी में से यह ग्रनेड बम बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि इस बम को आर्मी के सपुर्द कर दिया जाएगा जिसे बाद में निष्क्रिय किया जाएगा।

 

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि यह हैंड ग्रेनेड देखने मे चाइनीस बम लग रहा है लेकिन यह ग्रनेड बम मलवे में कैसे आया इस बात की छानबीन की जा रही है। उन्होंने बताया कि कई साल पहले डमटाल की इन पहाड़ियों पर कुछ आतंकी भी मिले थे जिनके साथ मुठभेड़ भी हुई थी, हो सकता है कि यह ग्रनेड बम उन्ही आतंकियों का हो और इस जगह पर छूट गया हो।

सब इंस्पेक्टर योगेश ने बताया कि बरहाल पुलिस ने ग्रनेड को सुरक्षित जगह रख दिया है और जल्द की इस ग्रनेड बम को आर्मी के सपुर्द कर दिया जाएगा बाद में आर्मी इस बम को निष्क्रिय कर देगी।