प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के कार्यक्रम का10 स्थानों पर सीधा प्रसारण

रवि ठाकुर। हमीरपुर

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के संवाद कार्यक्रम का सीधा प्रसारण टाउनहॉल हमीरपुर में किया गया। इस मौके पर यहां पर विधायक नरेंद्र ठाकुर विशेष रूप से मौजूद रहे। आपको बता दें कि जिला भर में 10 स्थानों पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया है। इस कड़ी में शनिवार को टाउनहॉल हमीरपुर में भी कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया।

विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि कोरोना के संकट काल में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत लोगों को अन्न उपलब्ध हुआ है। इसके लिए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हैं। विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि कोरोना के संकट काल में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत लोगों को अन्न उपलब्ध हुआ है।

इसके लिए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हैं। वह शनिवार को हमीरपुर में मीडिया कर्मियों से रू-ब-रू हो रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का कोरोना महामारी के संकट काल में लोगों को भरपूर लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश तथा केंद्र सरकार लोगों को राहत पहुंचाने के लिए लगातार प्रयासरत है। हिमाचल में हर जरूरतमंद व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है।