रावी नदी के तेज बहाव में फंसा युवक, स्थानीय लोगों संग पुलिस ने बचाई जा*न

चम्बा मुख्यालय के साथ लगते करियां के पास आज सुबह एक मछुआरा रावी नदी के तेज बहाव में फंस गया। गनीमत यह रही कि जब रावी नदी का जलस्तर बढ़ा तो उस समय जहां पर यह व्यक्ति रावी नदी के बीच फंसा हुआ था वहां पर पानी नहीं पहुंचा। जैसे ही आसपास के लोगों ने इस व्यक्ति को रावी नदी में फंसा हुआ देखा तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे। एस एच ओ चम्बा संजीव कुमार ने एक स्थानीय युवक रहमत अली के साथ मिलकर रेस्क्यू कर इस व्यक्ति को सुरक्षित रावी नदी के दूसरे छोर तक पहुंचाया। रहमत अली के इस साहसिक कार्य के लिए एस एच ओ चम्बा संजीव कुमार ने उन्हें 5 हजार की राशि इनाम के रूप में दी।

यह मछुआरा सुबह करीब 3:00 बजे रावी नदी में मछली पकड़ने के लिए गया हुआ था और जैसे ही रावी नदी का जलस्तर बढ़ गया तो यह मछुआरा रावी के बीचों बीच फस गया। अब यह व्यक्ति सुरक्षित है वहीं एस एच ओ चम्बा संजीव कुमार ने बताया कि जैसे ही उन्हें सुबह सूचना मिली कि एक व्यक्ति रावी नदी के तेज बहाव में फंस गया है वह तुरंत अपनी टीम व अग्निशमन विभाग के साथ मौके पर पहुंचे जहां पर यह व्यक्ति फंसा हुआ था। उन्होंने कहा कि एक स्थानीय युवक ने बड़ी ही बहादुरी के साथ पानी से इस युवक को निकाला है जिसके लिए वह इसकी काफी प्रशंसा करते हैं। उन्होंने कहा कि इस युवक के साहसी कार्य को देखते हुए उन्होंने इसे 5 हजार की राशि इन्हे इनाम के रूप में दी है साथ ही वह प्रशासन से भी आग्रह करते हैं कि इसके साहसिक कार्य को देखते हुए इसे सम्मानित किया।

वहीं एसडीएम चम्बा भी मौके पर पहुंचे उन्होंने कहा कि सुबह सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति रावी नदी में फंसा हुआ है उसे सुरक्षित निकाल लिया गया है जिसके लिए वह एस एच ओ चम्बा व स्थानीय युवक रहमत अली की बहुत प्रशंसा करते हैं और वह पूरी कोशिश करेंगे कि आने वाले किसी कार्यक्रम में युवक के साहसी कार्य के लिए से सम्मानित किया जाए।

वही जब रावी नदी में फंसे व्यक्ति से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वह सुबह 3:00 बजे करीब वह मछली पकड़ने के लिए रावी नदी में पहुंचा था लेकिन अचानक पानी का स्तर बढ़ गया इसकी वजह से वह बीच में फंस गया और सुबह जब पुलिस आई तो उसे वहां से निकाल लिया गया। उन्होंने कहा कि उनसे गलती हुई है वहीं रहमत अली ने कहा कि उन्होंने इस व्यक्ति को रावी नदी में फंसे व्यक्ति को निकाला है और उन्हें एसएचओ चम्बा द्वारा 5 हजार की राशि इनाम के रूप में दी गई है जिसके लिए उनका धन्यवाद करते हैं।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

 

Please share your thoughts...