शरारती तत्वों ने पंचायत कार्यालय पर जड़ा ताला

शैलेष शर्मा। चंबा
चंबा की पुखरी पंचायत में कुछ शरारती तत्वों ने पंचायत भवन पर ताला जड़ दिया है। इसको लेकर पंचायत प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को एसडीएम से मुलाकात की। उन्होंने एसडीएम से बताया कि कुछ लोगों ने पंचायत कार्यालय पर यह कहकर ताला जड़ दिया है कि यह अब पंचायत भवन नहीं रहा, अपितु यहां पर एक छात्रों की सुविधा के लिए लाइब्रेरी खोली जाएगी, जिसकी अनुमति स्वयं एसडीएम ने दी है।

वहीं इस मौके पर एसडीएम चंबा ने बताया कि इस तरह के कोई भी आदेश प्रशासन द्वारा नहीं दिए गए हैं। यह महज एक अफवाह है। उन्होंने जल्द ताले को तोड़ कर पंचायत कार्यालय वहीं पर चलाने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि पंचायत में लाइब्रेरी का निर्माण प्रधान की देख-रेख में चलाया जाएगा। लाइब्रेरी के निर्माण के लिए पंचायत में जगह चयनित की जाएगी और इसका उद्घाटन वह स्वयं करेंगे।