बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं ने घर से किया मतदान

लोकसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू

उज्ज्वल हिमाचल। मंडी

लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए 12-डी फार्म भरकर घर से ही मतदान का विकल्प चुनने वाले जिला मंडी के 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग मतदाताओं और दिव्यांग मतदाताओं की मतदान प्रक्रिया मंगलवार से आरंभ हो गई। इसके लिए सुबह ही मोबाईल टीमें निर्धारित पोलिंग बूथों के लिए रवाना हो गई थी। यह टीमें 29 मई तक घर-घर मतदान करवाएंगी। जिला निर्वाचन अधिकारी अपूर्व देवगन ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 में मंडी जिला में 85 प्लस आयु और 40 फीसदी से अधिक दिव्यांगता वाले 8546 मतदाताओं ने घर से मतदान करने का विकल्प चुना है। इन मतदाताओं से मतदान करवाने के लिए मोबाइल पोलिंग टीमों ने आज से घर-घर दस्तक देना शुरू कर दिया है।

85 प्लस आयु के कुल 9232 मतदाताओं में से 6303 मतदाता घर पर वोट डालेंगे वहीं 40 फीसदी से अधिक दिव्यांगता वाले कुल 10990 मतदाताओं में से 2243 मतदाताओं को घर पर वोट डालेंगे। घर से मतदान करने का विकल्प नहीं चुनने वाले एक जून को पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान कर सकेंगे। उन्होंने बताया 21 से 29 मई तक करसोग विस में 85 प्लस के 430 और 231 दिव्यांग मतदाता, सुंदरनगर विस में 85 प्लस के 540 और 182 दिव्यांग मतदाता, नाचन में 85 प्लस के 472 और 162 दिव्यांग मतदाता, सराज में 476 और 286, द्रंग में 468 और 257, जोगिंद्रनगर में 880 और 80, धर्मपुर में 895 और 293, बल्ह में 619 और 228, सरकाघाट में 953 और 261 और मंडी विधानसभा में 85 प्लस आयु के 570 मतदाता तथा 263 दिव्यांग मतदाता घर से अपना वोट डालेंगे।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें