करियाना दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान

सुरिंद्र सिंह साेनी। नालागढ़

नालागढ़ के बघेरी में एक करियाना दुकान में आग लगने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था। मिली जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार देर रात करीब की है, जब दुकान मालिक प्रेम लाल ने 8:00 बजे अपनी दुकान बंद कर घर चला गया था। उसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा दुकान से धुआं उठता देख, उन्हें सुचना दी।

  • रात करीब 2 बजे के करीब दुकान मे लगी आग
  • दमकल विभाग व पुलिस प्रशासन पहुंचा मौके पर

यह भी देखें : कसौली विस क्षेत्र में ओपन सीट करने को सड़कों पर उतरने को तैयार सवर्ण समाज के लोग…

हालांकि स्थानीय लोगों द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश की गई, लेकिन आग पर काबू ना पाया गया, जिसके बाद अग्निशमन विभाग और जोगो चौंकी में सूचित किया गया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचाऔर मामले की जांच की जा रही है। वहीं, पर मामले की पुष्टि करते हुए जोगों चौकी के एएसआई हरजीत सिंह ने बताया कि आग में लाखों का माल राख हो गया है। वहीं, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।