झंडा रस्म के साथ लिदबड़ मेले का आगाज

नीरज शर्मा। नगरोटा बगवां
नगरोटा बगवां के प्रसिद्ध व प्राचीन लिदबड़ मेले का शुभारंभ आज एसडीएम शशिपाल नेगी ने माता नारदा शारदा मंदिर में झंडा रस्म व मंदिर प्रांगण में पूजा पाठ कर आरंभ किया। गौरतलब है कि 25 ,26 व 27 मार्च को तीन दिवसीय चलने वाला जिला स्तरीय मेला पिछले साल से ही कोविड-19 के कारण नहीं हो पा रहा है। एसडीम शशिपाल नेगी ने कहा कि मेला पिछली बार भी नहीं हो पाया था।

वहीं, सरकार की आय नए दिशा निर्देशों अनुसार इस साल भी मेला नहीं हो पाएगा। प्रशासन द्वारा माता नागदा शारदा मंदिर में पूजा-अर्चना व झंडा रस्म संपन्न की गई। उन्होंने कहा कि इसके अलावा दुकानें व कुश्ती, दंगलआदि मेले में नहीं होंगी। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्षा रजनी बस्सी, उपाध्यक्ष नवयोग भारद्वाज, पार्षद मधु शर्मा, डॉ. नरेश वरमानी, स्वर्णा वालिया, एचआरटीसी के आरएम राजकुमार पाठक, पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन सुरेश वालिया, व्यापार मंडल के प्रधान नरेंद्र सिंह, महासचिव संजीव, सहसचिव सत्यम दीवान, कोषाध्यक्ष अरविंद चौधरी व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।