चैत्र नवरात्रि के पहले दिन रंग-बिरंगे फूलों से सजा मां ब्रजेश्वरी देवी का द्धार

मां बज्रेश्वरी मंदिर कांगड़ा में शुरू हुआ चैत्र नवरात्रों का त्यौहार

पूजार्चना कर उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने किया शुभारंभ

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

मां बज्रेश्वरी मंदिर कांगड़ा में चैत्र नवरात्रों का शुभारंभ हो गया। नवरात्रों के शुभअवसर पर उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा, एसडीएम कांगड़ा ईशांत जसवाल और मंदिर अधिकारी मोहित रतन ने सभी को नवरात्रों की शुभकामनाएं दी। उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने अपनी माता व परिवार के साथ विधिवत पूजा अर्चना में भाग लेकर नवरात्रों का शुभारम्भ किया। मंदिर पुजारियों ने विधिवत रूप से मंत्र उच्चारण करते हुए पूजा-अर्चना को संपन्न किया।

पूजा अर्चना के उपरांत उपायुक्त कांगड़ा ने कहा ब्रजेश्वरी मंदिर कांगड़ा में आने वाले श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए और अधिक कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर विशेष कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। पूरा मंदिर परिसर फूलों और रोशनी से सुसज्जित किया गया है। आज नवरात्रों के प्रथम दिन सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखने को मिली।

एसडीएम कांगड़ा के निर्देशानुसार समस्त विभागों द्वारा अपने कार्यों को पूरा कर लिया गया है ताकि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े। आज के इस शुभ अवसर पर उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल, मंदिर अधिकारी एवं तहसीलदार मोहित रतन, जेई मंदिर विजय कुमार, और मुख्य पुजारी उमेश शर्मा ट्रस्ट सदस्य अशोक हिमाचली और उमा कांत आदि मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...