चैत्र नवरात्र अष्टमी को लगे शक्तिपीठ ज्वालामुखी में जयकारे

हवन यज्ञ व कन्या पूजन के साथ महागौरी की पूजा अर्चना

उज्ज्वल हिमाचल। ज्वालामुखी
विश्व विख्यात शक्तिपीठ ज्वालामुखी में चैत्र नवरात्रों में अष्टमी पूजन की धूम रही। विश्व विख्यात शक्तिपीठ ज्वालामुखी में हजारों की संख्या में श्रद्धालु अष्टमी पूजन के लिए ज्वालाजी पहुंचे। सुबह से ही लंबी लाइनें लंगर भवन से मुख्य मार्ग तक पहुंच गई। ज्वाला माता को आज बिशेष हलवे, पूरी व चने का भोग भी लगाया गया। पंजाब व अन्य प्रदेशों से काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना और अष्टमी पूजन किया। भक्तों ने मां ज्वालामुखी का शुभ आशीर्वाद प्राप्त किया और हलवा-पूरी का भोग ज्वाला मां को लगाया और कन्या पूजन किया। पुजारी सौरभ शर्मा ने बताया कि आज अष्टमी का दिन है और इस दिन महागौरी के रूप में दुर्गा माता की पूजा की जाती है। उन्होंने कहा कि अष्टमी पूजन का विशेष महत्व होता हैं।
अष्टमी के दिन श्रद्धालु ज्वाला मां को हलवे और पूरी, चने का भोग लगाते हैं और यज्ञ करके कन्या पूजन करते हैं।
नवरात्रों में मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी  इंतजाम मेडिकल कैम्प, सफाई, पीने का पानी व पंक्तिबद्ध दर्शन किए हुए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो सके। श्रद्धालुओं के लिए विशेष फलाहार के लंगर का आयोजन किया गया है। श्रद्धालुओं ने बताया कि प्रसाशन के सभी इंतजाम बेहतर हैं।

संवाददाताः पंकज शर्मा

Please share your thoughts...