महर्षि विद्या मंदिर स्कूल के दसवीं कक्षा का परिणाम रहा शत प्रतिशत

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा 

आज हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने दसवीं का परिक्षा-परिणाम घोषित कर दिया है। महर्षि विद्या मंदिर स्कूल कांगड़ा के छात्र-छात्राओं में 91 से 100 फीसदी अंको में रहीं दो छात्राएं, 81 से 90 के बीच रहे पांच छात्र, 71 से 80 अंको के बीच में दो छात्र, 61 से 70 के बीच में चार छात्र और 51 से 60 में रहे एक छात्र। महर्षि विद्या मंदिर, स्कूल कांगड़ा में प्रथम स्थान पर रही महक डकवाल जिसने 650/700 (93 प्रतिशत) अंक झटके। द्वितीय स्थान पर रही श्रुति जिसने 641/700 (92 प्रतिशत) अंक प्राप्त किए। तृतीय स्थान पर रही छात्रा पायल जिसने 615/700 (88 प्रतिशत) अक प्राप्त किए, व सुभात चौधरी ने 581/700 (88 प्रतिशत) अंक प्राप्त किए।

 

प्रधानाचार्य कुमारी पूजा शर्मा व अध्यापक वर्ग ने बडे हर्षोल्लास के साथ बच्चों तथा अभिभावकों को शुभकामनाएं दी। साथ ही बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। पूजा शर्मा ने कहा कि स्कूल का उद्देश्य बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का है। स्कूल के बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में तो आगे बढ़कर स्कूल का नाम रोशन कर रहे हैं, साथ में खेल प्रतियोगिता और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी आगे बढ़ने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम स्कूल में ऐसी शिक्षा देते हैं कि जिसके बाद बच्चों को किसी भी प्रकार से ट्यूशन लेने की जरूरत ना पड़े।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...