महात्मा स्वामी चिदम्बरानन्द का 97वां जन्मदिन मनाया

कार्तिक। बैजनाथ 
तपस्वी महात्मा स्वामी चिदम्बरानन्द जी का 97वां जन्म दिन महावतार बाबा के विशाल आश्रम रजेहड़ (कण्डवाड़ी) में बाबा जी के शिष्यों तथा हिमालय संगीत मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा  धूमधाम से मनाया गया। हिमालय संगीत मंच हिमाचल प्रदेश के सदस्य बलदेव राज सूद द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि कार्यक्रम में विष्णु सहस्त्रनाम पाठ,हवन यज्ञ एवं संकीर्तन एवं प्रशाद वितरण हुआ।
स्वामी चिदम्बरानन्द ने  भक्त को बताया कि   25 दिसम्बर 1924 को  पश्चिम बंगाल के एक गांव में जन्मे स्वामी जी 24 बर्ष की आयु में घर छोड़ कर साधु बन गए । उन्होंने 1956 मे स्वामी विवेकानंद द्वारा स्थापित रामकृष्ण मठ से सन्यास दीक्षा ली। तब से लगातार ईश्वर आराधना में स्वामी जी ने प्रेमानंद आश्रम सीतारमणी पपरोला में 17 बर्ष तपस्या की है । कार्यक्रम में डा स्वरूप सिंह राणा, रमेश भाऊ ,वालमुन्दक, जगजीत चन्द कटोच,रघुवीर सिंह राणा, रमेश चौधरी, सुरेन्द्र चौधरी, अनुशर्मा, मुनीष कुमार, विकास कुमार तथा आश्रम की साध्वी वंदना सहित आश्रम के संतों एवं साध्वियों ने भाग लिया ।