हिमाचल : महेंद्र प्रताप सिंह ने संभाला उप मंडलाधिकारी का कार्यभार

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। काजा

काजा उपमंडल में एचएएस महेंद्र प्रताप सिंह ने नए उप मंडलाधिकारी के तौर पर कार्यभार संभाल लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरी प्राथमिकता जनता की समस्याओं को सुलझाना है और सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर पर पहुंचाना है। काजा उप मंडल में शिक्षा, खेल और पर्यटन पर मुख्य तौर पर काम किया जाएगा। यहां पर हजारों पर्यटक सालाना पहुंचते है ऐसे में उन्हें क्या क्या सुविधाएं मुहैया करवाई जा सकती है इसके बारे में कदम उठाएं जाएंगे।

यह भी पढ़े : रैपिड एंटीजन टेस्ट में 10 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव

आइस हॉकी में यहां के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपना लोहा मनवाया है। उन्हें भी और प्रोत्साहित किया जाएगा ताकि और बेहतर प्रदर्शन कर सकें। शनिवार को सभी विभागों के विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की जाएगी जिसमें विकासात्मक कार्यों की समीक्षा की जाएगी और इसके बाद आगामी रणनीति तय करेंगे। स्पीति में शिक्षा के क्षेत्र में प्रभावी कदम उठाएं जाएंगे ताकि अधिक से अधिक छात्र शिक्षा हासिल कर सकें। इस मौके पर डीएसपी सुशांत शर्मा, नायब तहसीलदार विद्या सिंह नेगी सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।