जिला परिषद सदस्य के साथ महिला मंडल ने चलाया भांग उखाड़ाें अभियान

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

ग्राम पंचायत बल्ला व गांव कोटक्वाला में जिला परिषद सदस्य कुलभाष चौधरी की अगवाई में रविवार को लक्ष्मीनारायण महिला मंडल की महिलाओं ने स्वच्छता अभियान के तहत भांग उखाड़ अभियान चलाया। इस अभियान में लगभग 80 महिलाओं व पुरुषों ने भाग लिया और गांव में भांग के पौधों को नष्ट किया। साथ ही गांव की नालियों व बाबड़ियों की सफाई भी की गई।

यह भी पढ़ें : हिमाचलः जिला कांगड़ा में सोमवार को कोविड के 121 टीकाकरण केंद्रइसके साथ ही नशे के दुष्प्रभावों को लेकर लोगों को जागरूक करते हुए जिला परिषद सदस्य कुलभाष चौधरी ने कहा कि नशा व्यक्ति को खोखला कर देता है। स्वास्थ्य, आर्थिकी व दिमागी तौर पर दुष्प्रभाव डाल रहा है। इसलिए सरकार भी समय-समय पर नशे के खिलाफ जो अभियान चलाती है, उसका हम सभी सहयोग करें। कुलभाष चौधरी ने गांव के लोगों से अपील की कि वे अपने आसपास उगी भांग का नष्ट कर दें, ताकि क्षेत्र को नशा मुक्त बनाया जा सके और कहा कि जो नशा समाज में फैलता जा रहा है, उससे हमारी नौजवान पीढ़ी बर्बाद हो रही है।

इसके चलते हम सभी को मिलजुल कर यह प्रयास करना हाेगा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार के नशे का कारोबार काे जड़ से खत्म किया जा सके। इस अवसर पर महिला मंडल प्रधान नीलम कुमारी, राम प्यारी, भाजपा नेत्री चंचला कुमारी, पवना कुमारी, कसेरू राम, रामलाल, रमेश चंद, अनु सैनी, जसवीर चौधरी व सुरेंद्र कुमार सहित गांव के लोग मौजूद रहे और गांव में साफ-सफाई की और इस अभियान में अपनी उपस्थिति दर्ज कर्रवाई।