मंडी के डैहर में बड़ा हादसा, फोरलेन निर्माण में कार्यरत 36 वर्षीय युवक की पिल्लर के नीचे दबने से मौत

fourlane works

उमेश भारद्वाज। मंडी

मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर के डैहर में फोरलेन निर्माण कार्य के दौरान घुमारवीं क्षेत्र के रहने वाले एक 36 वर्षीय युवक की निर्माणाधीन पुल के पिल्लर में काम करते हुए नीचे गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद मौके पर सोमवार शाम हालात अति संवेदनशील हो गए। मामले में युवक की मृत्यु होने की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों और ग्रामीणों द्वारा मौके पर निर्माण कंपनी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए शव को उठाने से मना कर विरोध प्रदर्शन किया गया। परिजन और ग्रामीण निर्माणाधीन कंपनी से मुआवजे की मांग को लेकर अड़े रहे, जिस कारण हालात अति संवेदनशील हो गए। मौके पर बिगड़े हालात की जानकारी मिलते ही एसडीएम सुंदरनगर धर्मेश रामोत्रा, डीएसपी दिनेश कुमार, नायब तहसीलदार संजीव धीमान, थाना प्रभारी अंकुश शर्मा अपने दलबल सहित पहुंच गए।

प्रशासन और पुलिस द्वारा काफी देर तक कड़ी मशक्कत कर परिजनों और ग्रामीणों को समझाने के उपरांत मामला शांत करवाया गया। कंपनी द्वारा मृतक के परिवार को मुआवजा देने और प्रशासन द्वारा 4 लाख मुआवजा तथा फौरी राहत के तौर पर 50 हजार रुपए परिजनों को दिए गए हैं। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर ले जाया गया है। मंगलवार सुबह शव का पोस्टमार्टम पुलिस द्वारा करवाया जाएगा। जानकारी के अनुसार सोमवार को देशराज पुत्र बाबूराम गांव बुगलाहन डाकघर मल्यावर तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर उपमंडल सुंदरनगर के डैहर में अलसू-बरमाणा को जोड़ने वाले पुल निर्माण कार्य में पिल्लर का कार्य कर रहा था। वहीं कार्य करते हुए पुल के लिए बन रहे पिल्लर से नीचे गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

इसके उपरांत मृतक के परिवार और ग्रामीणों ने मौके पर कंपनी प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की और शव को उठाने से मना कर दिया। इसके बाद प्रशासन और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में परिवार वालों को समझाने पर कंपनी प्रबंधन की तरफ से मृतक के परिवार को उचित मुआवजा देने की बात कही गई और मामले को शांत करवाया गया। मृतक अपने पीछे माता, छोटा भाई, पत्नी और 5 वर्षीय बेटा और 2 वर्ष की बच्ची को छोड़ गया है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने कहा कि पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल सुंदरनगर में करवाया जाएगा।