कभी भुलाया नहीं जा सकता मेेजर ध्यान चंद का याेगदान : धूमल

सुशील शर्मा। हमीरपुर

पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने राजीव खेल रत्न अवार्ड को हाॅकी के जादूगर ध्यान चंद के नाम से रखने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कदम का स्वागत किया है और इसे सही निर्णय करार दिया है। हमीरपुर के एक निजी विश्वविद्यालय की वर्षगांठ के अवसर पर बतौर मुख्यातिथी भाग लेने के बाद प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने बयान देते हुए कहा कि हाॅकी के जादूगर ध्यान चंद ने 8वीं बार हाॅकी में गोल्ड जिताकर रिकार्ड कायम किया है और देश उनके योगदान को भुला नहीं सकता।

उन्होंने कहा कि जब इस अवार्ड का गठन हुआ, तब ही ये ध्यान चंद के नाम पर होता, तो बहुत अच्छा होता, लेकिन देर-आए, दुरस्त आए ठीक निर्णय ले लिया गया है। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी का जिस क्षेत्र में बहुत योगदान रहा है, वहां उनके नाम पर अवार्ड दिया जाए। उन्होंने कहा कि राजीव को भी सम्मान मिलना चाहिए। हाॅकी में मेजर ध्यान चंद बहुत बड़ा नाम था तथा मैं उनके नाम पर अवार्ड दिए जाने का स्वागत करता हूूं।