खड्ड के दोनों तरफ क्रेट वायर लगाने की डीपीआर बनाएं विभाग : काजल

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

विधायक पवन काजल ने कहा मस्तपुर से मियालू जमानाबाद गांव तक हॉट से किसानों की उपजाऊ जमीन को बचाने के लिए सड़क की खड्ड के दोनों तरफ क्रेट वायर लगाने की डीपीआर बनाने के आदेश विभाग को जारी किए हैं, ताकि किसानों की बरसात दौरान उपजाऊ भूमि खड्ड में आने वाली बाढ़ से प्रभावित न हो। काजल रविवार को समीरपुर चकबन पंचायत के टीका जोगीबल्ला से आए प्रतिनिधिमंडल साथ चर्चा कर रहे थे। ग्रामीणों ने कहा कि 12 जुलाई को खड्ड में आई भीषण बाढ़ से उनकी पंचायत का सामुदायिक भवन, महिला मंडल भवन, श्मशानघाट और किसानों की हजारों कनाल भूमि बाढ़ मे बह गई है।

यह भी पढ़ें : कांगड़ा में 103 केद्रों पर लगाई जाएगी वैक्सीन, 50 फीसदी 18 प्लस का होगा टीकाकरण

बलदेव सिंह और रामचंद्र ने कहा कि गांव के लगभग तीन दर्जन किसान परिवारों की जमीन खड्ड के बहाव में बहने से उन्हें आर्थिक तौर पर भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने विधायक से प्रदेश सरकार से आर्थिक सहायता दिलाने का आग्रह भी किया। उन्होंने विधायक काजल से गांव के श्मशान घाट और सामुदायिक भवन निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृत करने की मांग रखी। काजल नहीं ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि बाढ़ से हुए नुकसान से प्रभावित किसानों को प्रदेश सरकार से उचित सहायता दिलाने के साथ शीघ्र ही महिला मंडल और श्मशान घाट के निर्माण के लिए राशि स्वीकृत कर उनका निर्माण करवा दिया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में नसीब सिंह, रमेश, शक्ति, सुरजीत, विवेक व बबलू सहित लगभग 3 दर्जन ग्रामीण उपस्थित रहे।