न्यू आजीविका स्वयं सहायता समूह को मलाणा पावर कंपनी लिमिटेड जरी कुल्लू ने भेंट की मशीन

एमसी शर्मा। नादौन
नादौन की ग्राम पंचायत भरमोटी खुर्द के गगाल गांव में स्थित न्यू आजीविका स्वयं सहायता समूह को मलाणा पावर कंपनी लिमिटेड जरी कुल्लू द्वारा उनके द्वारा तैयार किए जा रहे उत्पादों को बनाने में इस्तेमाल होने वाली मशीन निशुल्क प्रदान की गई है । जानकारी देते हुए समूह की प्रधान रीना चंदेल ने बताया कि समूह को मलाणा पावर कंपनी कुल्लू द्वारा 450000 की मशीन प्रदान की गई है जिसके लिए उन्होंने अपने एवं समूह के सभी सदस्यों की तरफ से मलाणा पावर कंपनी कुल्लू के सभी अधिकारियों एवं समूह को मशीन प्रदान करने पहुंचे कंपनी के मैनेजर डॉ अशोक शर्मा का आभार व्यक्त किया है।
उन्होंने कहा कि कंपनी द्वारा मशीन देने से समूह की महिलाओं की मासिक आय में बढ़ोतरी होने के साथ ही उत्पादों की गुणवत्ता में भी सुधार आएगा और समूह के साथ अन्य महिलाओं को जोड़कर उन्हें रोजगार देने के समूह के प्रयासों को बल मिलेगा। रीना चंदेल के अनुसार मलाणा पावर कंपनी लिमिटेड द्वारा उनके समूह को मशीन प्रदान करके महिला सशक्तिकरण हेतु एक महत्वपूर्ण योगदान दिया गया है जिस हेतु समूह का प्रत्येक सदस्य उनका सदैव ऋणी रहेगा। इस मौके पर मलाणां पावर कंपनी की ओर से नादौन पहुंचे कंपनी के मैनेजर डॉ अशोक शर्मा ने समूह द्वारा भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं आत्मनिर्भर भारत एवं महिला सशक्तिकरण की दिशा में किए जा रहे कार्यों की भरपूर प्रशंसा करते हुए कहा कि न्यू आजीविका स्वयं सहायता समूह गगाल द्वारा आर्थिक तौर पर पिछड़ी महिलाओं के उत्थान हेतु किए जा रहे कार्यों एवं योगदान को देखते  हुए कंपनी द्वारा उनकी आय में वृद्धि एवं उत्पादों की गुणवत्ता बढ़ाने हेतु निशुल्क मशीन प्रदान की गई है। गौरतलब है कि न्यू आजीविका स्वयं सहायता समूह गगाल को उनके द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यो हेतु खंड जिला एवं प्रदेश स्तर पर सरकार द्वारा प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया है। इसके अलावा स्थानीय पंचायत भरमोटी खुर्द द्वारा भी समूह के सदस्यों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया है। समूह द्वारा तैयार उत्पादों की प्रदेश ही नहीं पूरे देश में मांग बढ़ रही है। समूह द्वारा विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मेलो में अपने उत्पादों की प्रदर्शनी एवं विक्री स्टाल लगाए जाते हैं। समूह की प्रधान रीना चंदेल समूह की सफलता का श्रेय सभी सदस्यों की संयुक्त मेहनत एवं एनआरएल एम खंड जिला एवं प्रदेश के अधिकारियों कृषि विज्ञान केंद्र बड़ा सीएसआईआर पालमपुर को देती है। इस मौके पर समूह सचिव रेनू कुमारी, सुनीता देवी, सुलोचना देवी, सपना देवी, अनीता देवी आदि सदस्य उपस्थित रहे।