भवानीपुर सीट पर ममता बनर्जी चौथे राउंड की समाप्ति तक आगे

उज्जवल हिमाचल। कोलकाता

भवानीपुर सीट से बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी उम्मीदवार हैं। उनके मुकाबले भाजपा से प्रियंका टिबडे़वाल व माकपा से श्रीजीब बिश्वास हैं। इन तीन सीटों पर गत 30 सितंबर को मतदान हुआ था। चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार प्रथम राउंड में मुख्यमंत्री व तृणमूल प्रत्याशी ममता बनर्जी को कुल 3,680 वोट मिले हैं जबकि भाजपा की प्रियंका टिबडे़वाल को 881 व माकपा के श्रीजीब बिश्वास को महज 85 वोट मिले हैं। ममता बनर्जी दूसरे राउंड की समाप्ति पर 2,799 वोट से आगे चल रही हैं। कोलकाता की भवानीपुर व मुशिर्दाबाद की शमशेरगंज व जंगीपुर विधानसभा सीटों पर हुए मतदान के नतीजे आज जारी होंगे।

चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री व तृणमूल प्रत्याशी ममता बनर्जी चौथे राउंड की समाप्ति तक 12,435 वोटों से आगे चल रही हैं, जबकि भाजपा की प्रियंका टिबडे़वाल व माकपा के श्रीजीब विश्वास को कम वोट मिले हैं। ममता बनर्जी भवानीपुुर सीट पर लगातार बढ़त बनाई हुई हैं। भाजपा उम्मीदवार प्रियंका टिबड़ेवाल चल रही पीछे। कालीघाट में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के घर के पास तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जुटना शुरू। पार्टी ममता बनर्जी की जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त। जश्न की तैयारी में तृणमूल कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता।

भवानीपुर सीट पर मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी ममता बनर्जी इस समय 2800 वोट से आगे चल रही हैं। जंगीपुर सीट से तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी जाकिर हुसैन इस समय 1300 वोट से आगे चल रहे हैं। भवानीपुर सीट पर ईवीएम में पड़े वोटों की गिनती शुरु। प्रथम राउंड में ममता बनर्जी आगे। भवानीपुर से भाजपा प्रत्याशी प्रियंका टेबड़ीवाल ने कहा कि मैं अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हूं, लेकिन तृणमूल कांग्रेस ने भवानीपुर के प्रत्येक बूथ में कम से कम 100 फर्जी वोट डाले हैं। प्रतिभागी को पुरस्कृत करते सौमित्र मोहन, मिशन डायरेक्टर, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, अजय चक्रवर्ती, स्वास्थ्य सेवा निदेशक, स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग।

भवानीपुर में 21 राउंड, जंगीपुरमें 26 राउंड और शमशेरगंज में 24 राउंड में मतगणना होगी। सभी मतगणना केंद्रों में सुरक्षा की त्रिस्तरीय व्यवस्था की गई है। मतगणना केंद्रों के अंदर सिर्फ केंद्रीय केंद्रीय बल के जवान हैं, जबकि बाहर पुलिस का पहरा है।प्रियंका टिबडे़वाल के पत्र पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए राज्य के परिवहन मंत्री व तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता फिरहाद हकीम ने कहा कि भवानीपुर के लोक संस्कृति प्रेमी हैं। यहां हिंसा की घटनाएं नहीं होतीं। प्रियंका टिबडे़वाल बाहरी हैं इसलिए उन्हें इसकी जानकारी नहीं है।

चुनाव आयोग सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी और एक घंटे बाद से रुझान आने शुरू हो जाएंगे। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिए ममता बनर्जी का यह चुनाव जीतना जरूरी है। तृणमूल नेता व राज्य के परिवहन मंत्री फिरहाद हकीम पहले ही ममता बनर्जी के 50,000 से अधिक वोटों से जीतने का दावा कर चुके हैं।