ममता हुई शर्मसार : झाडियों में मिला चार माह का भ्रूण

सुरेंदर सिंह सोनी। बद्दी

बद्दी के सामुदायिक अस्पताल के साथ लगते झाडिय़ों में एक चार माह का भ्रूण मिला। पुलिस ने उसे कब्जे में लेने के बाद शिमला के जुनगा स्थित प्रयोगशाला में डीएनए टेस्ट कराने को भेजा गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। बुधवार सुबह बद्दी अस्पताल के साथ नई बिल्डिंग का कार्य कर रहे कामगारों ने झाडि़य़ों में भ्रूण को देखा। उन्होंने ठेकेदार गुरप्रीत को इसके बारे में जानकारी दी। गुरप्रीत ने एसएमओ डॉ. अनिल को इसके बारे में बताया। डॉ. अनिल आरोड़ा ने सूचना मिलते ही बद्दी महिला पुलिस को अवगत कराया।

  • पुलिस ने कब्जे में लेने के बाद जांच के लिए जुनगा भेजा

महिला थाना प्रभारी दयाराम ने टीम के साथ घटना स्थल का दौरा किया और भ्रूण को अस्पताल में प्रिजर्व कराने के बाद उसे शिमला के जुनगा स्थित प्रयोगशाला में डीएनए जांच के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे तो लगे है लेकिन जहां पर भ्रूण मिला उस जगह को कैमरा कवर नहीं कर रहा है।

डॉ. अनिल ने बताया कि तीन- चार माह का भ्रूण है। जिसे किसी ने यहां पर फैंक दिया था। उधर, डीएसपी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने धारा 318 के तहत मामल दर्ज कर लिया है। डीएनए रिपोर्ट आने के बाद पुलिस उसी आधार पर इसकी जांच करेगी।