मंडीः आग लगने से रसोईघर जलकर राख, लाखों का नुकसान

संजीव कुमार। गोहर

ग्राम पंचायत स्यांज के पंगलयू गांव में गत देर रात्रि शॉर्ट सर्किट के कारण एक व्यक्ति का रसोईघर जलकर राख हो गया। आग लगने की घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों के प्रयास से आसपास के घरों को आग लगने से बचा लिया गया परंतु प्रभावित परिवार को इस घटना से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। गांव के कपूर सिंह के मकान में शार्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई उस वक्त परिवार के अन्य सदस्य गहरी नींद में सोए हुए थे।

घर में लकड़ी का ज्यादा प्रयोग होने से आग ने जल्द विकराल रूप धारण कर लिया और जब तक गांव व आस-पड़ोस के लोग इकट्ठा होते तब तक रसोई घर में रखा सारा सामान, राशन सिलेंडर गैस, बर्तन इत्यादि सामान राख हो गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पंचायत प्रधान व पुलिस को दी। आज सुबह ही पटवारी ने मौका कर रिपोर्ट एसडीएम कार्यालय को भेज दी है। ग्राम पंचायत स्यांज के प्रधान मनोज शर्मा ने प्रभावित गरीब परिवार को प्रशासन से हर संभव सहायता करने की मांग की है। उन्होंने कहा की कपूर सिंह के मकान में शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है