आरट्रैक ईएसएम कैंटीन मंडी में ऑनलाइन बुकिंग शुरू

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। मंडी

जिला मंडी मुख्यालय पर स्थित आर्मी कैन्टीन हिमाचल प्रदेश की पहली आरट्रैक ऑनलाइन बुकिंग कैन्टीन बन गई है। जिससे पूर्व सैनिकों, वीर नारियों व उनके आश्रितों को कैंन्टीन से सामान लेने में अब समय की बचत होगी व अपनी बुकिंग के अनुसार उन्हें सुविधापूर्वक सामान मिल सकेगा।

यह जानकारी देते हुए कैन्टीन प्रबन्धक मेजर खेम सिंह ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं इसका खतरा कैंटीन में आने वाले सभी पूर्व सैनिकों, वीर नारियों व उनके आश्रितों पर भी बना हुआ है। सुरक्षा की दृष्टि से अब आरट्रैक द्वारा बुकिंग एैप तैयार की है।

उन्होंने बताया कि उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर से चर्चा कर और आईआईटी मंडी के माध्यम से एक वेब लिंक तैयार किया गया जिसे अब प्रयोग में लाया जा रहा है। ऑनलाइन बुकिंग के लिए मोबाइल फोन से  ीजजचरूध्ध्ंबेंण्पपवजेण्पदध्ंचचध् वेब लिंक पर 17 अगस्त से बुकिंग की जा सकती है।

इस वैब लिंक से पूर्व सैनिक, वीर नारियों व उनके आश्रित घर बैठे अपनी सुविधानुसार सामान खरीदने की बुकिंग कुछ ही सेकंड में कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि कैंटीन आने के लिए पहले टेलीफोन द्वारा बुकिंग करके आना पड़ता था और बुकिंग करने में बहुत समय लग जाता था। लेकिन अब आरट्रैक कैंटीन मंडी द्वारा डिजिटल इंडिया मुहिम के तहत इस कैंटीन की बुकिंग को ऑनलाइन करने का संकल्प लिया ताकि बहुत ही कम समय व आसानी से कार्ड धारक बुकिंग करवा सकें।

उन्होंने सभी कार्ड धारकों से आग्रह किया है कि 17 अगस्त 2020 व उससे आगे का पंजीकरण इस वैब से कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि बिलों का भुगतान केवल एटीएम कार्ड द्वारा ही मान्य होगा और कैंटीन के अंदर समाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा जाएगा। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01905-223450 पर संपर्क कर सकते हैं।