सांसद प्रतिभा सिंह बोलीं- बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी मोदी सरकार की देन

उमेश भारद्वाज। मंडी

मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद प्रतिभा सिंह ने सीएम जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी से पीएम नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है। ‘आपका सांसद आपके द्वार’ के तहत मंडी सांसद प्रतिभा सिंह रविवार को अपने मंडी जिला के दौरे पर मौजूद रही। इस दौरान प्रतिभा सिंह ने नाचन विधानसभा क्षेत्र के अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र ग्राम पंचायत डुगराईं में एक जनसभा को संबोधित किया। डुगराईं के डीनक पहुंचने पर कांग्रेस जिला महासचिव विनोद महाजन, ग्राम पंचायत प्रधान डुंगराई रफीक मोहम्मद और वरिष्ठ समाजसेवी चुन्नी लाल ने जोरदार स्वागत किया।

कार्यक्रम के दौरान प्रतिभा सिंह द्वारा उप चुनावों में कांग्रेस को बढ़त देने पर बूथ अध्यक्षों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रतिभा सिंह ने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र का उप चुनाव एक चुनौती थी और चुनाव लड़ने का निर्णय पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा प्रदेश में करवाया गया विकास है। उन्होंने कहा कि बजट चर्चा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने संसद में बड़ी-बड़ी बातें कहीं गई। लेकिन देश के प्रमुख मुद्दों बेरोजगारी और मंहगाई पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ भी नहीं बोल पाए। प्रतिभा सिंह ने कहा कि भाजपा के नेताओं द्वारा सिलेंडर का रेट बढ़ने से मंहगाई के नाम पर वोट मांगे गए थे। लेकिन पीएम मोदी के कार्यकाल में सिलेंडर की कीमत एक हजार रूपए को छू गया है। अब सिलेंडर छूने से भी करंट लगेगा।

प्रतिभा सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेरोजगारी, रोजगार और मंहगाई पर कोई बात नहीं की। पीएम ने संसद में मात्र कांग्रेस पार्टी पर ही हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी को टुकड़ों टुकड़ों में बंटने की बात कही। लेकिन यह कांग्रेस पार्टी का अपना व्यक्तिगत मामला है।

वीओ- इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ महासचिव चेतराम ठाकुर, पूर्व संसदीय सचिव सोहनलाल ठाकुर,जिला कांग्रेस कमेटी मंडी के जिलाध्यक्ष प्रकाश चौधरी, वरिष्ठ समाजसेवी चुन्नी लाल,बीडीएस सदस्य ताहिर अंसारी, जिला परिषद सदस्य जसवीर सिंह, पूर्व मार्केटिंग कमेटी अध्यक्ष हरेंद्र सेन सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।