मंडी जहरीली शराब मामला फरार सप्लायर अयोध्या से गिरफ्तार

उजज्वल हिमाचल। मंडी

जहरीली शराब मामले में फरार एक सप्लायर को विशेष जांच दल (एसआइटी) ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या से गिरफ्तार किया है। आरोपित रविंद्र उर्फ रवि सुंदरनगर हलके के सलापड़ का रहने वाला है। वह 19 जनवरी से फरार था। रवि अपने एक दोस्त के ट्रक से गुवाहाटी जा रहा था। एसआइटी ने मोबाइल फोन लोकेशन के आधार पर उसे वीरवार शाम अयोध्या के समीप चलते ट्रक में पकड़ा।

आरोपित को एसआइटी ने शुक्रवार को सुंदरनगर की एक अदालत में पेश किया। अदालत से उसका पांच दिन का पुलिस रिमांड मिला है। रवि सलापड़ व कांगू क्षेत्र में शराब की सप्लाई करता था। एसआइटी को जांच में बीबीएन के फार्मा उद्योगों से कई अहम सुराग मिले हैं।

वहीं, मध्य प्रदेश से गिरफ्तार चार आरोपितों गुरदेव सिंह, वीरेंद्र कुमार, राकेश कुमार व अनिल कुमार की निशानदेही पर एसआइटी ने सोलन जिला के नालागढ़ से एक ट्रक व पिकअप कब्जे में ली है। जहरीली शराब का मामला सामने आने के बाद आरोपितों ने ट्रक व पिकअप मध्य प्रदेश भागने से पहले नालागढ़ के एक जंगल में सुनसान जगह खड़े कर दिए थे। चारों आरोपित नालागढ़ के गुज्जर हटीनाला व बलेचढ़ी में बाटलिंग प्लांट चलाते थे। प्लांट के लिए कच्चा माल लाने व तैयार शराब की सप्लाई डिस्ट्रीब्यूटर तक पहुंचाने के लिए आरोपित अपने ट्रक व पिकअप का प्रयोग करते थे। सप्लाई मुख्य मार्गों के बजाय ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर जाते थे ताकि पुलिस की पकड़ से दूर रहें।

जहरीली शराब मामले में 19 जनवरी को सबसे पहले गिरफ्तार किए गए सलापड़ क्षेत्र के चार आरोपितों की जमानत याचिका पर शनिवार को सुंदरनगर की एक अदालत में सुनवाई होगी। इसमें सलापड़ पंचायत के पूर्व प्रधान व वर्तमान प्रधान के ससुर भी शामिल हैं।