मंडीः अर्नोड़ी खड्ड में नहाने उतरे छात्र एक बहा, दूसरा घायल

उज्ज्वल हिमाचलं मंडी

मंडी जिला कोटली उपमंडल में पेपर देने के बाद खड्ड में नहाने उतरे दो छात्रों में से एक की मौत हो गई है। वहीं दूसरे छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार कोटली के निजी स्कूल के आठवीं कक्षा के दो छात्र तरुण कुमार और मंजूल कुमार मंगलवार 12ः30 पेपर देने के बाद अपने कुछ दोस्तों के साथ अर्नोड़ी खड्ड में नहाने उतर गए।

खड्ड में पानी ज्यादा होने के कारण दोनों छात्र खड्ड में डूब गए। खड्ड के साथ खेतों में काम कर रहे स्थानीय लोगों को जब घटना का पता चला तो दोनों को निकालने के लिए वे खड्ड के कूद पड़े। जिसके बाद लोगों ने दोनों को कोटली स्थित सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने मंजूल कुमार को मृत घोषित कर दिया गया।

यह भी पढ़ेंः अनुराग ठाकुर के बयान पर शिक्ष मंत्री ने किया पलटवार

वहीं तरुण कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद 108 एम्बुलेंस के माध्यम से जोनल अस्पताल मंडी रेफर कर दिया गया। जोनल अस्पताल मंडी में डॉक्टरों की टीम ने तरुण कुमार की बिगड़ती हालात को देखते हुए उसे लाल बहादुर शास्त्री नेरचौक मेडिकल कॉलेज व अस्पताल रेफर कर दिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद्र ने मामले की पुष्टि की है

उन्होंने बताया कि मृतक छात्र मंजूल कुमार पुत्र हुकम चंद गांव धरवालडी का रहने वाला था। वहीं तरुण कुमार पुत्र गोपाल दास गांव कसाण का रहने वाला हैए जिसका नेरचौक मेडिकल कॉलेज में उपचार जारी है। निजी स्कूल में चेयरमैन तिलक राज ने बताया कि आज ही स्कूल बच्चों के पेपर शुरू हुए थे। स्कूल में सभी बच्चों का पहला पेपर था।

संवाददाता। उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें