नगर परिषद सुंदरनगर 4 दिनाें के लिए बंद

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

जिला मंडी में कोरोना संक्रमण धीरे-धीरे रौद्र रूप धारण कर लिया है। ताजा घटनाक्रम में नगर परिषद सुंदरनगर की कार्रवाई अधिकारी कोरोना पॉजिटिव सामने आने पर कार्यालय को आगामी 4 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। वहीं, अब स्वास्थ्य विभाग के द्वारा नगर परिषद सुंदरनगर के सभी कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट लिया जा रहा है। प्रशासन द्वारा नगर परिषद सुंदरनगर के कार्यालय को सेनेटाईज करवाया जा रहा है।

पुष्टि करते हुए नगर परिषद सुंदरनगर की कार्यकारी अधिकारी उर्वशी वालिया ने कहा कि कार्यालय में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद कार्यालय को आगामी 4 दिनों के लिए एतिहातन तौर पर बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कार्यालय के सभी कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट लिया जा रहा है। बता दें कि नगर परिषद सुंदरनगर कार्यालय में भी पहले कर्मचारी कोरोना संक्रमित आ चुके हैं और लोगों के आने जाने से वहां पर लगातार संक्रमण का खतरा बढ़ गया है।